हालात से उपजी फर्जी धारणा थी टूजी मामला: सलमान खुर्शीद

The fake assumption that the situation was a to-do case: Salman Khurshid
[email protected] । Jun 11 2018 8:29PM

कांग्रेस नेता की किताब ‘‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई और टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामलों में भ्रष्टाचार एवं धनशोधन के दूसरे आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत द्वारा बरी करने के बाद आयी।

लंदन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम मामला असल में घोटाला नहीं बल्कि हालात से उपजी एक ‘‘फर्जी धारणा’’ थी जिसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग), राष्ट्रीय मीडिया और विपक्ष शामिल थे। टूजी की राजनीति पर किताब लिखने वाले खुर्शीद ने कल शाम यहां जयपुर साहित्योत्सव में अपने संबोधन में यह बात कही। कांग्रेस नेता की किताब ‘‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई और टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामलों में भ्रष्टाचार एवं धनशोधन के दूसरे आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत द्वारा बरी करने के बाद आयी। 

उन्होंने कहा, ‘‘टूजी मामला कोई घोटाला नहीं बल्कि हालात (जिसमें कैग , राष्ट्रीय मीडिया और विपक्ष शामिल थे) से उपजी फर्जी धारणा थी जो विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश (ओ पी) सैनी के फैसले से साफ साफ स्थापित हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने नीलामी के खिलाफ पहले आएं पहले पाएं का अनौचित्य खारिज कर दिया था। लेकिन किसी ने भी प्रतिष्ठा धूमिल करने, मुश्किलें खड़ी करने, सरकार को कमतर करने और नये उदीयमान क्षेत्र (सनराइज सेक्टर) को लगभग नष्ट करने के लिए अफसोस नहीं जताया।’’

खुर्शीद ने कहा कि वह ‘‘सही परिप्रेक्ष्य’’ में मामला रखने और ‘‘नैतिक जिम्मेदारी की झूठी धारणाओं’’ का अंत करने के लिए ‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’’ लिखने पर मजबूर हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हर रूप में सच्चाई की जीत हो ताकि लोकतंत्र पर आंच ना आए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़