ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक डांस करने वाली मॉडल ने दी सफाई, कहा - जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया वीडियो

Shreya kalra model
सुयश भट्ट । Sep 16 2021 10:42AM

श्रेया कालरा ने कहा कि वीडियो में उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि उसका उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रसोमा चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करते हुए मॉडल श्रेया कालरा का वीडियो वायरल हुआ था। अब श्रेया ने सफाई देते हुए वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कह रही है कि उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक के प्रति जागरूकता लाना था।

इसे भी पढ़ें:इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर मॉडल का फ्लैश मॉब करते हुए वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल मॉडल श्रेया कालरा ने कहा कि वीडियो में उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि उसका उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना था। वह संदेश देना चाह रही थी कि ट्रैफिक सिग्नल बंद होने पर जेबरा क्रास का उपयोग किया जाए।

इसे भी पढ़ें:RSS की पोशाक में श्री गणेश , सोशल मीडिया पर हो रही है तस्वीर वायरल 

आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। खुद ट्रैफिक सिग्नल पर नियमों का उल्लंघन कर बीच ट्रैफिक पर रेड लाइट पर खड़े होकर डांस कर रही है। प्रदेश के गृह मंत्री ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़