कारोबार सुगमता केवल कागजों पर नहीं बल्कि उस पर ध्यान भी केंद्रित किया जाना चाहिए: राय

the-point-of-facilitating-ease-of-business-should-not-be-merely-on-paper-but-should-concentrate-on-it-rai
[email protected] । Aug 1 2019 4:33PM

सिंह ने कहा ‘‘ करीब पांच लाख कार और तीस लाख दुपहिया वाहन, कारखानों में बिक्री के इंतजार में पड़े हैं। लगभग 100 कार डीलरों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। एक दुपहिया निर्माता कारोबारी ने इस पर चिंता भी जाहिर की।’’ उन्होंने कहा कि जो परिस्थितियां हैं उनमें इस साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से करीब दस लाख मजदूरों के बेरोजगार हो जाने की आशंका है।सिंह ने मांग की कि सरकार को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनना चाहिए और कोई हल निकालना चाहिए।

नयी दिल्ली। देश के आर्थिक विकास के लिए व्यापार जगत और पूंजी निवेशकों के विश्वास को अहम कारक बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में सरकार से कारोबार सुगमता पर पूरी तरह ध्यान दिए जाने की मांग की।उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि हाल ही में एक प्रख्यात कारोबारी श्रृंखला चलाने वाले उद्योगपति का निधन हुआ। उद्योग जगत के इस चर्चित नाम ने मौत से पहले कंपनी के निदेशक मंडल को जो पत्र लिखा था उससे संकेत मिलता है कि वह कितने गहरे दबाव में थे। साथ ही पत्र में उन्होंने आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का भी जिक्र किया है।उन्होंने कहा ‘‘मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा लेकिन यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है।राय ने कहा कि एक ओर तो सरकार की ओर से कारोबार सुगमता की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर बीते वर्षों में कई कारोबारियों के देश छोड़ कर जाने की भी खबरें रही हैं। इसका सीधा असर देश के आर्थिक विकास पर होगा।

इसे भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस व्यापार को कठिनाई में बदल रहा है: एम एस रेड्डी

उन्होंने कहा ‘‘सरकार को विचार करना चाहिए कि यह स्थिति क्यों बन रही है? आत्महत्या की नौबत क्यों आई?’’राय ने देश के आर्थिक विकास के लिए व्यापार जगत और पूंजी निवेशकों के विश्वास को अहम कारक बताते हुए कहा कि कारोबार सुगमता की बात केवल कागजों पर नहीं रहनी चाहिए बल्कि उस पर ध्यान भी केंद्रित किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी चेन चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के चेयरमैन वी.जी.सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे और बुधवार की सुबह कर्नाटक में नेत्रावती नदी में उनका शव बरामद किया गया था। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।शून्यकाल में उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है और 2018 में लगभग एक करोड़ दस लाख लोग बेरोजगार हुए। इनमें 90 लाख लोग गांव के थे।

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर देश भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी कांग्रेस

सिंह ने कहा ‘‘ करीब पांच लाख कार और तीस लाख दुपहिया वाहन, कारखानों में बिक्री के इंतजार में पड़े हैं। लगभग 100 कार डीलरों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। एक दुपहिया निर्माता कारोबारी ने इस पर चिंता भी जाहिर की।’’ उन्होंने कहा कि जो परिस्थितियां हैं उनमें इस साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से करीब दस लाख मजदूरों के बेरोजगार हो जाने की आशंका है।सिंह ने मांग की कि सरकार को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनना चाहिए और कोई हल निकालना चाहिए।कांग्रेस सदस्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने भी उद्योग जगत का विश्वास बनाए रखने की बात की है।उन्होंने कहा ‘‘टैक्स टेरॅरिज्म से राहत देने के लिए और देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के हल के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़