सोशल मीडिया में विमर्श की दिशा मोड़ने की है ताकत: अमित शाह

The power to turn the direction of the discussion in social media is strength: Amit Shah
[email protected] । Jul 9 2018 8:23AM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सोशल मीडिया विमर्श की दिशा बदल सकता है और उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों से 2019 के आम चुनाव से पहले उपयुक्त आंकड़ों के साथ विपक्ष का मुकाबला करने का आह्वान किया।

पुणे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सोशल मीडिया विमर्श की दिशा बदल सकता है और उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों से 2019 के आम चुनाव से पहले उपयुक्त आंकड़ों के साथ विपक्ष का मुकाबला करने का आह्वान किया। शहर के दक्कन क्षेत्र के भाजपा के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि भाजपा का ‘ स्वर्णकाल ’ अभी आना बाकी है क्योंकि दक्षिणी राज्यों एवं पश्चिम बंगाल में अब भी भाजपा के खाते में नहीं हैं। 

इस बैठक में शामिल होने वाले एक स्वयंसेवक ने कहा, ‘‘अमितजी ने सोशल मीडिया के स्वयंसेवकों से 2019 के आम चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहा है। उन्होंने हमसे विपक्ष का मुकाबला करने के लिए उपयुक्त आंकड़ों की जानकारी जुटाते रहने पर ध्यान देने को कहा है।’’ उसने कहा कि शाह ने स्वयंसेवकों से सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कामकाज का तुलनात्मक विश्लेषण करने और उसे आम लोगों तक ले जाने को कहा। 

उसने अमित शाह का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यदि राकांपा प्रमुख शरद यादव किसानों की बात करते हैं तो हमें आंकड़ों के साथ करना चाहिए कि आपके कार्यकाल में इतने किसानों ने आत्महत्या की, जबकि फड़णवीस सरकार में किसानों की आत्महत्याओं में 35 फीसद गिरावट आयी।’’ इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़