मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदानकर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

election rehearsal

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन तय बनाने को कहा। इसके अलावा कोविड नियमों के पालन पर जोर दिया।

मंडी  मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल  राजकीय वल्लभ डिग्री कॉलेज सभागार में सम्पन्न हुई। चुनावी रिहर्सल में सदर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले करीब 800 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।

 

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर को कांग्रेस मुक्त बनाएं, विकास की राह अपनाएं : राकेश पठानिया

 

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन तय बनाने को कहा। इसके अलावा कोविड नियमों के पालन पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कृष्णानगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों की तीसरी व अंतिम रिहर्सल 27 अक्तूबर को होगी। 28 अक्तूबर की सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी जाएंगी। उन्होने बताया कि चुनावी रिहर्सल के दौरान मतदान कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव और मतदान प्रक्रिया के दौरान फेस मास्क, फेस सील्ड, दस्ताने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर भी शिक्षित किया गया। इस दौरान कानूनगो (निर्वाचन) नवीन ठाकुर ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियां समझाईं

All the updates here:

अन्य न्यूज़