हादसे के पीछे पटरियों में दरार होना प्रतीत हो रहा है: सिन्हा

उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के नजदीक आज महाकौशल एक्सप्रेस की आठ बोगियों के पटरी से उतरने के पीछे प्रथम दृष्टया रेल की पटरियों में दरार होना प्रतीत हो रहा है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मंडल रेलवे प्रबंधक के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बायीं ओर नयी दरार की मरम्मत ना करने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गयी।’’
नयी दरार का मतलब है कि यह पुरानी दरार नहीं है और अचानक दरार आयी तथा इसका पता नहीं चल सका। उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि हादसे में 52 यात्री घायल हुये हैं जबकि सिन्हा ने कहा कि 21 यात्री घायल हुये हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के नजदीक यह हादसा हुआ। झांसी मंडल के डीआरएम और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हादसे के बाद बचाव एवं राहत अभियान का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे।
अन्य न्यूज़