विदिशा के वायरल वीडियो का सच, बुजुर्ग ने कहा कोई शर्त नहीं लगी थी

Vidisha viral video
सुयश भट्ट । Jan 17 2022 4:35PM

पन्नालाल कुशवाहा ने इस पर सफाई देते हुए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नाली का पानी पीने के लिए किसी ने भी मजबूर नहीं किया था। दरअसल नाली में एक सुपारी गिर गई थी। उसे उठाकर बुजुर्ग ने अपने पास रख लिया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर से वायरल है। इस वायरल वीडियो को देखें तो इसमें एक बुजुर्ग नाली का पानी पी रहा है। इसके साथ ही इस बाबत यह दावा भी किया जा रहा था कि महज दो हजार रुपये की शर्त को लेकर उक्त बुजुर्ग ने नाली का पानी पिया था।

वहीं जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब से ही लोग पूर्व सरपंच के पति पर अनेकों सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही बुजुर्ग की मजबूरी पर सहानुभूति जता रहे थे। ये मामला विदिशा के आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित जावती गांव का बताया गया है। इस वायरल वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय थानेदार से भी लोगों ने कई सवाल किए थे। इस पर उन्होंने कहा था कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने लॉन्च किया संगठन ऐप, CM शिवराज समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद 

आपको बता दें कि वायरल वीडियो पर बवाल होने पर 60 साल के पन्नालाल कुशवाहा ने इस पर सफाई देते हुए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नाली का पानी पीने के लिए किसी ने भी मजबूर नहीं किया था। दरअसल नाली में एक सुपारी गिर गई थी। उसे उठाकर बुजुर्ग ने अपने पास रख लिया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया है। उन लोगों मजकिया लहजे में पूछा कि नाली में गिरे सुपारी का क्या करेंगे। इस पर पन्नालाल ने गुस्से में कहा कि मैं इसे खाऊंगा।

वहीं नाली में गिरी सुपारी को धोकर खाने की बात सुनकर लोगों ने पन्नालाल से कहा कि  क्या आप अब नाली का पानी भी पी जाएंगे। इस पर पन्नालाल ने कहा कि, तो इसमें बुराई क्या है। फिर उन्होंने अंजूरी से पानी लेकर नाली से पी लिया। तभी इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने तुरंत बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़