रेलवे में 2014-15 से लेकर अब तक ट्रेनों में टक्कर के 25, आग लगने के 33 हादसे हुए: सरकार

railways
ANI

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रद्युत बोरदोलोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में 2014-15 से लेकर इस वर्ष 26 जुलाई 2022 तक रेलवे की दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया। मंत्री के जवाब के अनुसार 2014-15 से लेकर अब तक रेलगाड़ियों की टक्कर की कुल 25 दुर्घटनाएं घटी हैं।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 2014-15 से लेकर अब तक रेलगाड़ियों की टक्कर की कुल 25 दुर्घटनाएं घटी हैं तथा रेलवे से जुड़ी आग लगने की 33 घटनाएं दर्ज की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रद्युत बोरदोलोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में 2014-15 से लेकर इस वर्ष 26 जुलाई 2022 तक रेलवे की दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया। मंत्री के जवाब के अनुसार 2014-15 से लेकर अब तक रेलगाड़ियों की टक्कर की कुल 25 दुर्घटनाएं घटी हैं जिसमें इस वित्त वर्ष में गत 26 जुलाई तक ऐसी एक घटना घटी है।

इसे भी पढ़ें: लड़ाकू जेट, टैंक, फायर ड्रिल और चेतावनी के बावजूद अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा संपन्न, ताइपे से भरी उड़ान

आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में रेलवे में आग लगने की 33 घटनाएं घटीं जिनमें इस वित्त वर्ष में 26 जुलाई तक आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। वैष्णव ने जो उत्तर दिया उसके अनुसार उक्त अवधि में रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के कुल 396 हादसे हुए जिनमें चालू वित्त वर्ष में 26 जुलाई तक 6 ऐसी घटनाएं घटीं। उन्होंने बताया कि 2014-15 से लेकर 2022-23 में 26 जुलाई तक रेलवे के समपारों (क्रॉसिंग) पर दुर्घटनाओं के 133 मामले आए जिनमें इस वित्त वर्ष में अब तक कोई ऐसा मामला दर्ज नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़