जयविलास पैलेस की सुरक्षा में हुई चूक! दीवार कुदकर महल में घुसा युवक

Jaivilas palace
सुयश भट्ट । Jul 3 2021 12:03PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल परिसर की सुरक्षा में फिर लापरवाही देखने को मिली है। सिंधिया के जयविलास पैलेस परिसर में बाउंड्री कूदकर एक संदिग्ध युवक के घुसने की खबर सामने आई है। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से एसपी अमित सांघी ने तुरंत ही सीएसपी रत्नेश तोमर के नेतृत्व में तीन थानों की टीम बनाकर जांच का आदेश दिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल परिसर की सुरक्षा में फिर लापरवाही देखने को मिली है। सिंधिया के जयविलास पैलेस परिसर में बाउंड्री कूदकर एक संदिग्ध युवक के घुसने की खबर सामने आई है। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि ये घटना शुक्रवार रात की है। जानकारी के मुताबिक महल परिसर की बाउन्ड्री वॉल कूदकर एक युवक को अंदर से बाहर आते देखा गया। युवक बाहर आते ही तेजी से भाग खड़ा हुआ।

इसे भी पढ़ें:साध्वी प्रज्ञा ने व्हीलचेयर से उठकर खेला बास्केटबॉल, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज 

दरअसल हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से एसपी अमित सांघी ने तुरंत ही सीएसपी रत्नेश तोमर के नेतृत्व में तीन थानों की टीम बनाकर जांच का आदेश दिया है। पुलिस की टीमें महल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने में लगी है इसके साथ ही संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है।

बता दें कि जयविलास पैलेस परिसर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास के साथ ही एक म्यूजियम भी मौजूद है। म्यूजियम में राजघराने की बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं। जयविलास पैलेस की सुरक्षा का जिम्मा निजी कंपनी की सुरक्षा गार्डों के अलावा एसएएफ के जिम्मे भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़