फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

ani

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मोदी और बोन की बैठक की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ रणनीतिक साझेदारी विचारों के समिलन का प्रतीक है।

नयी दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार इमैनुएल बोन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। पेरिस और नयी दिल्ली के बीच होने वाले वार्षिक रणनीतिक संवाद के लिए भारत आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार बोन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मोदी और बोन की बैठक की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ रणनीतिक साझेदारी विचारों के समिलन का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बढ़ी ठंड, सामान्य तापमान घट कर 9 डिग्री पहुंचा

फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक मामलों के सलाहकार माननीय इमैनुएल बोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।’’ इस बैठक के दौरान भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़