उज्जैन में मिला हजार साल पुराना शिव मंदिर का गर्भगृह, पुरातत्व विभाग की जांच जारी

Ujjain old temple
सुयश भट्ट । Feb 14 2022 10:47AM

परमार कालीन मंदिर के अवशेष के रूप में जल हरी खंडित अवस्था में अवशेष, कलश, आमलक, अमल सारिका, स्तंभ भाग, लता वल्लभ, कोणक प्राप्त हुए है। खुदाई के दौरान मिले पूर्व मुखी शिव मंदिर में पूरा मंदिर दबा मिला था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में पुरात्तव विभाग को खुदाई में 1 हजार साल पुराने शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं। इस खुदाई में मंदिर में स्थापित शिवलिंग बाहर दिखने लगा है। आयुक्त पुरातत्व के निर्देशन में डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल द्वारा चल रही खुदाई के दौरान ये धरोहर मिली है।

वहीं भोपाल की टीम ने यहां सर्वेक्षण किया है। इस सर्वेक्षण के बाद पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेद्र जोधा के निर्देशन में यहां खुदाई शुरू की गई। इसमें अन्य लोगों की टीम को गर्भगृह मिला है। और साथ ही एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है। डॉ. धुर्वेंद्र जोधा ने कहा कि खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है।

इसे भी पढ़ें:Pulwama Attack | भारत के इतिहास का काला दिन! जब 40 जवानों पर पाक आतंकियों ने किया था कायराना हमला, बन गयी थी युद्ध की स्थिति 

डॉ. जोधा ने कहा कि कलमोड़ा में कोरोना की दूसरी लहर के कारण खुदाई का काम बीच में बंद करना पड़ा था। अब काम शुरू होने के बाद मंदिर गर्भ गृह मिला है। परमार कालीन मंदिर के अवशेष के रूप में जल हरी खंडित अवस्था में अवशेष, कलश, आमलक, अमल सारिका, स्तंभ भाग, लता वल्लभ, कोणक प्राप्त हुए है। खुदाई के दौरान मिले पूर्व मुखी शिव मंदिर में पूरा मंदिर दबा मिला था।

आपको बता दें कि इस स्थल पर लगातार पुरातात्विक महत्व के अवशेष मिल रहे हैं। इससे पहले यहां दुर्गा प्रतिमा भी मिल चुकी है। प्रतिमा और अन्य स्थापत्य अवशेष मिलने के बाद संस्कृति विभाग ने यहां चार सस्दयी विशेषज्ञ टीम भेजी थी। जब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तो यह स्पष्ट हो गया था कि परिसर के उत्तर में एक मंदिर नीचे दबा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदिर ग्यारहवीं-बारहवीं शताब्दी का हो सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़