Schools Bomb Threat | दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में नौ ऐसे मामले, कौन भेज रहा है ये ईमेल?

bomb
ANI
रेनू तिवारी । Jul 16 2025 10:22AM

दिल्ली के चार निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल से बम रखे होने की धमकी दी गई है।

यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिली है। दिल्ली के चार निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल से बम रखे होने की धमकी दी गई है।

 

अधिकारियों ने बताया कि लगातार तीसरे दिन दिल्ली के चार स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने बुधवार सुबह परिसर में तलाशी अभियान चलाया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल से सुबह 5.26 बजे, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली से सुबह 6.30 बजे, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल से सुबह 8.11 बजे और हौज़ खास स्थित मदर इंटरनेशनल से सुबह 8.12 बजे बम की धमकी भरे कॉल मिले। प्रत्येक स्कूल में एक-एक दमकल गाड़ी भेजी गई।

 

 

स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भरा आ रहा है इमेल 

इससे पहले पिछले दो दिन में स्कूलों में बम रखे होने की धमकी, जांच में झूठी साबित हुई है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यों को दुर्लभतम मामलों में ‘ज़मीन के बदले ज़मीन’ की नीतियां बनानी चाहिए:शीर्ष अदालत

 

वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है। कुल मिलाकर दिल्ली के आठ स्कूलों को बम धमकी के नौ ईमेल प्राप्त हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Fauja Singh Death | 114 वर्षीय मैराथन दिग्गज फौजा सिंह के हिट-एंड-रन मामले में 30 घंटे के भीतर NRI गिरफ्तार

 

इन स्कूलों में रात में भी रहने वाले कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़