चेन्नई के पास ईएमयू के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतरे, दक्षिण रेलवे ने दिये जांच के आदेश

EMU derail
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान के अनुसार, घटना से चेन्नई सेंट्रल की तरफ उपनगरीय लाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं, जबकि ओवरहेड उपकरण (ओएचई) केबल में गड़बड़ी के कारण मुख्य एक्सप्रेस लाइन पर मामूली व्यवधान आया।

चेन्नई में उपनगर आवडि के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के तीन खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए, जिसके परिणामस्वरूप व्यस्त मार्ग पर कई रेलगाड़ियां देरी से चलीं। दक्षिणी रेलवे ने यह जानकारी दी।

दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे डिब्बों को हटा दिया गया और उपनगरीय लाइन को शाम 6.30 बजे बहाल कर दिया गया। घटना के बाद खाली ईएमयू रेक के मोटरमैन को निलंबित कर दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्रारंभिक जांच जल्द ही शुरू होगी।’’ दक्षिण रेलवे ने कहा, ‘‘उपनगरीय ईएमयू ट्रेन की खाली रेक के आखिरी तीन डिब्बे सुबह 5.40 बजे आवडि ईएमयू कार शेड से मुख्य लाइन पर जाते समय आवडि रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए।’’

बयान के अनुसार, घटना से चेन्नई सेंट्रल की तरफ उपनगरीय लाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं, जबकि ओवरहेड उपकरण (ओएचई) केबल में गड़बड़ी के कारण मुख्य एक्सप्रेस लाइन पर मामूली व्यवधान आया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़