उत्तर प्रदेश में तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार, हथियार बरामद: उप्र एसटीएफ

Arrest

एसटीएफ ने एक बयान में कहा, “एसटीएफ की नोएडा इकाई उचित दस्तावेज के बिना उत्तर प्रदेश में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के मामलों पर काम कर रही थी।गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को टीम झांसी पहुंची और आरोपियों को झांसी-ग्वालियर मार्ग स्थित रक्सा मोड़ पर पकड़ लिया गया।

नोएडा(उत्तर प्रदेश)| उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कथित तौर पर हथियार बेचने और लूटपाट एवं चोरी में संलिप्त रहने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने का दावा किया गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कार्यबल ने तीन लोगों को तड़के करीब ढाई बजे झांसी से पकड़ा, जहां वे अवैध रूप से रह रहे थे।

एसटीएफ ने एक बयान में कहा, “एसटीएफ की नोएडा इकाई उचित दस्तावेज के बिना उत्तर प्रदेश में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के मामलों पर काम कर रही थी।गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को टीम झांसी पहुंची और आरोपियों को झांसी-ग्वालियर मार्ग स्थित रक्सा मोड़ पर पकड़ लिया गया।

एजेंसी ने कहा कि उसने आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद जब्त किया है। इनकी पहचान सुलेमान उर्फ ​​जिलमान, अलीमन उर्फ ​​मिंटू और जाकिर खान उर्फ ​​असलम के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के बागेरहाट खुलना जिले के रहने वाले हैं।

बयान में कहा गया है कि आरोपी कबाड़ डीलर का काम करते थे, लेकिन यहां हथियारों की बिक्री और लूट व चोरी के मामलों में संलिप्त थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़