लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

accident

उत्तर प्रदेश में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नितेश शर्मा, सत्यम त्रिपाठी और आकाश कुशवाहा की मौत हो गई। तीनों कुशीनगर के कसया इलाके के निवासी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बुधवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किसान पथ पर हुई। उन्होंने बताया कि तीन लोग कार से कहीं जा रहे थे, इसी बीच एक ट्रक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इसे भी पढ़ें: हिजाब बैन पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले से निराश छात्राएं, कहा- यह काफी निराशाजनक

उन्होंने बताया कि टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नितेश शर्मा, सत्यम त्रिपाठी और आकाश कुशवाहा की मौत हो गई। तीनों कुशीनगर के कसया इलाके के निवासी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसका साथी वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़