गुजरात के अमरेली में शेर के तीन शावकों की मौत एनीमिया, निमोनिया से हुई: अधिकारी

lion
ANI

वन्यजीव विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि इन मौतों के बाद एहतियात के तौर पर उसी क्षेत्र से बचाई गईं तीन शेरनियां और उनके छह शावक स्वस्थ हैं तथा उनमें किसी विशेष संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

गुजरात के अमरेली जिले में हाल में मरे शेर के तीन शावकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एनीमिया और निमोनिया को मौत का कारण बताया गया है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बुधवार को बताया कि शेर के दो शावकों की मौत 28 जुलाई को और तीसरे की 30 जुलाई को हुई थी। इन शावकों को वन अधिकारियों ने लगभग एक हफ्ते पहले अमरेली के जाफराबाद तालुका के कागवादर गांव के पास से बचाया था, जब उनकी मां ने उन्हें छोड़ दिया था।

वन्यजीव विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि इन मौतों के बाद एहतियात के तौर पर उसी क्षेत्र से बचाई गईं तीन शेरनियां और उनके छह शावक स्वस्थ हैं तथा उनमें किसी विशेष संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई है कि तीनों शेर शावकों की मौत एनीमिया और निमोनिया के कारण हुई। बचाए गए नौ शेर भी स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द जंगल में छोड़ दिया जाएगा। एक शावक में हीमोग्लोबिन का स्तर कम था। खून चढ़ाने के बाद उसका हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य हो गया। वे सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़