जातिसूचक गाना बजाने का विरोध करने पर किया गया हमला, तीन लोग घायल

police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुनीत के घर में कार्यक्रम में डीजे पर जाति विशेष को लेकर गाना बजाया जा रहा था और जब उसके भतीजे आशीष ने आपत्ति जताई एवं गाना बंद करने के लिए कहा तब पुनीत एवं उसके साथियों ने उन लोगों पर हमला किया।

हरियाणा में जींद के भम्भेवा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से जाति सूचक गाना बजाने का विरोध करने कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।

पिल्लूखेड़ा थाने की पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाने के जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि गांव के जयप्रकाश नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनके पडोसी पुनीत के घर में कार्यक्रम में डीजे पर जाति विशेष को लेकर गाना बजाया जा रहा था और जब उसके भतीजे आशीष ने आपत्ति जताई एवं गाना बंद करने के लिए कहा तब पुनीत एवं उसके साथियों ने उन लोगों पर हमला किया।

सिंह के अनुसार इस हमले में जयप्रकाश, उसके भतीजे आशीष तथा भाई रणबीर को चोटें आई। उनके मुताबिक पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर पुनीत, संजय, रवींद्र को नामजद कर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़