महाराष्ट्र में ATM मशीन तोड़कर पैसे चुराने की फिराक में थे तीन व्यक्ति

three-persons-try-to-break-atm-but-fail-to-steal-cash-in-maharashtra
[email protected] । Oct 10 2019 1:40PM

निजी बैंक की सुरक्षा एजेंसी द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बुधवार को देर रात तीन व्यक्तियों ने वर्तक नगर क्षेत्र में एक एटीएम को, तोड़ने के प्रयास में क्षतिग्रस्त कर दिया।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एक एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नगदी चुराने में असफल रहे, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। निजी बैंक की सुरक्षा एजेंसी द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बुधवार को देर रात तीन व्यक्तियों ने वर्तक नगर क्षेत्र में एक एटीएम को, तोड़ने के प्रयास में क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस निरीक्षक आर एल जाधव ने बताया कि समीप ही गश्त लगा रहेपुलिसकर्मियों को देखकर बदमाश बिना नगदी चुराए भाग खड़े हुए। 

इसे भी पढ़ें: ATM से 10 हजार रुपये निकालने के लिए पिन के साथ OTP भी होगा जरूरी

यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी और फुटेज के आधार पर पुलिस दोषियों की खोजबीन कर रही है। पुलिस निरीक्षक जाधव के अनुसार, घटना के दौरान एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि अपराध से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़