राजस्थान के ब्यावर में सीमेंट कारखाने में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत

explosion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने कहा कि अजय और गोविंद शुक्रवार को ही काम पर आए थे जबकि पप्पू करीब एक महीने से काम कर रहा था। पुलिस ने कहा, मजदूर 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

राजस्थान के ब्यावर में निजी कंपनी के सीमेंट कारखाने में शुक्रवार को हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बॉयलर फटने से गर्म सामग्री नीचे मौजूद मजदूरों पर गिर गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अजय कुमार (21), पप्पू कुमार (25) और गोविंद मौर्य (22) के तौर पर हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि अजय और गोविंद शुक्रवार को ही काम पर आए थे जबकि पप्पू करीब एक महीने से काम कर रहा था। पुलिस ने कहा, मजदूर 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़