9 साल की बच्ची के बलात्कारी को सजा दिलाने वाले टीआई को मेडल मिला

9 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाले को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले टीआई को केंद्रीय गृह मंत्री ने मेडल दिया है। 8 जून, 2019 की रात भोपाल के मांडवा बस्ती में बच्ची की लाश वीभत्स हालत में मिली थी।
9 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाले को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले टीआई को केंद्रीय गृह मंत्री ने मेडल दिया है। 8 जून, 2019 की रात भोपाल के मांडवा बस्ती में बच्ची की लाश वीभत्स हालत में मिली थी। कमला नगर पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या और रेप पड़ोसी ने ही किया था। टीआई ने 48 घंटे तक बिना सोए 38 गवाह तलाश लिए।
कोर्ट में तीसरे दिन 80 पेज का चालान पेश कर दिया। सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को हत्या और रेप के मामले में फांसी सुनाई। मामले की जांच कमला नगर टीआई आलोक श्रीवास्तव कर रहे थे। उन्होंने 48 घंटे में ही बच्ची को न्याय दिलाने के लिए 38 गवाह खोजे और 80 पेज की चार्जशीट तैयार की। बारीकी से साक्ष्य रखा। कोर्ट ने गवाह, साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विष्णु भामौरे को दोहरी फांसी की सजा सुनाई।
टीआई के मेहनत और जज्बे को सराहते हुए उन्हें एक्सीलेंट इंवेस्टिगेशन के लिए साल 2020-21 का केंद्रीय गृह मंत्री मेडल प्रदान किया गया। टीआई ने कहा कि मेरी मेहनत को सराहा गया, पुलिस विभाग के लिए खुशी की बात है। श्रीवास्तव भोपाल के अशोका गार्डन थाने में प्रभारी हैं। उनकी इस केस की विवेचना मप्र पुलिस की पुस्तिका में भी प्रकाशित हो चुकी है। टीआई ने बताया कि गवाह और डीएनए मुख्य सबूत रहे।
ये था मामला
मांडवा बस्ती में 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और बच्ची का शव नाले में मिला। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी विष्णु भामौरे को खंडवा के मोरटक्का इलाके से गिरफ्तार किया था।
अन्य न्यूज़













