Bhopal के पास जंगल में बाघ ने व्यक्ति की जान ली, परिजनों को आठ लाख का मुआवजा

Tiger
ANI

डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा, हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने के लिए कहा गया है।

भोपाल के निकट रायसेन वन प्रभाग के पूर्वी क्षेत्र में एक बाघ ने एक व्यक्ति को मारकर उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) विजय कुमार ने कहा कि यह घटना भोपाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा गांव के पास हुई। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया किबुधवार शाम करीब चार बजे मनीराम जाटव (62) का शव जंगल में मिला। वह तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए गए थे।

कुमार ने कहा, व्यक्ति के गर्दन पर निशान से पता चलता है कि उसे तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने मारा है। जानवर ने उसके शरीर के कुछ हिस्सों को भी खा लिया। घटनास्थल के पास उसके पंजे के निशान भी देखे गए हैं।

डीएफओ ने कहा कि बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से आया होगा, जहां 60 से अधिक बाघ रहते हैं। कुमार ने कहा, हाल के इतिहास में यह पहली बार है कि रायसेन जिले के जंगल में एक बाघ ने किसी व्यक्ति की जान ली है। जिस क्षेत्र में शव मिला है वह संरक्षित क्षेत्र नहीं है।

डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा, हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने के लिए कहा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़