Jammu-Kashmir में निकाली जायेगी Tiranga Rally, युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से होगा भव्य आयोजन

Jammu Kashmir Tiranga Rally
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि तिरंगा रैली 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में बड़ी संख्या में बाइकर्स भी शामिल होंगे।

सैल्यूट तिरंगा संगठन की ओर से जम्मू-कश्मीर में तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने की योजना बनाई गयी है। इस आयोजन का मकसद जम्मू-कश्मीर के युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है। जम्मू-कश्मीर में अपनी तरह के इस पहले आयोजन से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए संगठन की ओर से लगातार बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: NCP में टूट पर बोले उमर अब्दुल्ला, शरद पवार और मजबूत होंगे, 370 पर कहा- हमें कोर्ट ने राहत की उम्मीद

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि तिरंगा रैली 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में बड़ी संख्या में बाइकर्स भी शामिल होंगे। राजेश झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका संगठन किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम देश की अखंडता के लिए काम करते हैं और देश-विदेश में इसी उद्देश्य के साथ अपने संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़