UP में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी TMC, अखिलेश यादव के लिए इस दिन रैली करेंगी ममता बनर्जी

TMC-SP

सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी। इस दौरान वो अखिलेश यादव के लिए लखनऊ और वाराणसी में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि टीएमसी और ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बदलते समीकरणों के बीच में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ मिला है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के लिए वोट मानते हुए दिखाई देंगी। दरअसल, सपा 8 फरवरी को एक वर्चुअल रैली करने वाली है और इस रैली को ममता बनर्जी संबोधित करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने चला अखिलेश वाला दांव, विधानसभा चुनाव के लिए 10 छोटे दलों के साथ किया गठबंधन, जानें कौन-कौन से दल हैं शामिल 

अखिलेश के लिए रैली करेंगी ममता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी। इस दौरान वो अखिलेश यादव के लिए लखनऊ और वाराणसी में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि टीएमसी और ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने सभी सीटें अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है।

इसे भी पढ़ें: सपा क्या किसी भी दल के साथ नहीं गली चंद्रशेखर की दाल ! अकेले चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी लखनऊ में वर्चुअल रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अखिलेश यादव के लिए वर्चुअल प्रचार करेंगी। माना जा रहा था कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ सार्वजनिक रैली करेंगी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से चुनाव आयोग ने रैलियों पर पाबंदी लगा दी। इसके चलते अब वर्चुअल माध्यम से नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़