लोकसभा चुनावों के साथ होंगे तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव

tn-assembly-bypolls-to-be-held-with-ls-polls-on-april-18
[email protected] । Mar 11 2019 8:20AM

तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू ने बताया कि राज्य में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे।

चेन्नई। तमिलनाडु में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव भी होंगे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू ने रविवार को यह जानकारी दी। साहू ने यहां संवाददताओं को बताया कि राज्य में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत में बजा चुनावी नगाड़ा, सात चरणों में होंगे मतदान, 23 मई को आएंगे नतीजे

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में 18 अप्रैल को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे और उसी दिन 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव भी होंगे। चुनाव नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़