आज कमल थामेंगे दो मशहूर खिलाड़ी, विधानसभा चुनाव लड़ने की है दावेदारी

today-kamal-will-hold-two-famous-players-there-is-a-claim-for-the-assembly-elections
अभिनय आकाश । Sep 26 2019 2:03PM

लोकसभा चुनाव के दौरान भी दत्त के भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आई थी। लेकिन उस वक्त भाजपा में उनके शामिल होने की कवायद टल गई थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी उद्घोष शुरू हो गया है। तमाम दल अपनी जोरअजमाइश और ताकत बढ़ाने में लगी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य की सत्ता पर काबिज होने की को कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। वैसे तो भाजपा में नेताओं का शामिल होना आम है लेकिन इसमें दो मशहूर खिलाड़ियों का भी नाम जुड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन संदीप सिंह और ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगोश्वर दत्त भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी दत्त के भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर आई थी। लेकिन उस वक्त भाजपा में उनके शामिल होने की कवायद टल गई थी। लेकिन कल दत्त ने  राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ये अटकलें और तेज हो गईं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़