बिहार में नीतीश सरकार के लिए आज ‘असली इम्तिहान’, स्पीकर का इस्तीफा से इनकार, JDU-BJP में वार-पलटवार

Nitish government
ANI
अंकित सिंह । Aug 24 2022 8:16AM

महागठबंधन के विधायकों ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव को भाजपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने झूठा बताया है और कहा है कि विधायी नियमों की अनदेखी की गई है।

बिहार के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी। इसके लिए विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। आज बिहार विधानसभा में पहले बहुमत परीक्षण होगा। उसके बाद स्पीकर का चुनाव भी होगा। दूसरी ओर वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फिलहाल पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। आपको बता दें कि महागठबंधन के विधायकों ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव को भाजपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने झूठा बताया है और कहा है कि विधायी नियमों की अनदेखी की गई है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश का मामला, जदयू ने ध्रुवीकरण का आरोप लगाया

माना जा रहा है कि विधानसभा में नीतीश सरकार आसानी से अपना बहुमत साबित कर देगी। लेकिन कहीं ना कहीं स्पीकर को लेकर आप राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। जदयू नेता और विधानसभा में डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने पलटवार में विजय कुमार सिन्हा के इस ऐलान पर कहा कि अगर कोई पागल कुत्ता मुझे काटेगा, तो मैं तो उसे नहीं काट लूंगा। इसके साथ ही महेश्वर हजारी ने यह भी कहा कि मैं केवल इलाज करा सकता हूं। उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर यह होता है कि अध्यक्ष या उपाध्यक्ष किसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है, तो वे आसन पर नहीं बैठते। उसके बावजूद भी कोई जिद करे कि हम आसन पर बैठेंगे तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या होगी। 

इसे भी पढ़ें: कौन चला रहा है बिहार ? लाठीचार्ज की जांच मामले में बोले केंद्रीय मंत्री, क्या CM ने अपना विभाग तेजस्वी को दे दिया ?

वहीं, विधानसभा के पूर्व स्पीकर और नीतीश कुमार के बेहद करीबी बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जो बातें कहीं वह बिल्कुल समझ से परे है कि कोई व्यक्ति संवैधानिक पद पर रहते और यह जानते हुए कि अब हम इस पद पर बने नहीं रह सकते, यह कहे कि हम इस्तीफा नहीं देंगे इसका कोई अर्थ नहीं है। अच्छा होता कि वे इस्तीफा दे देते और अगर नहीं देंगे तब वह हटाए जाएंगे। भाजपा की ओर से भी इस पर पलटवार किया गया है। भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि जब आपके पास बहुमत है तो आप किसी को इस्तीफा देने के लिए कैसे कह सकते हैं। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में रणनीति भी तय की गई है। फिलहाल बिहार में कुल विधानसभा की सीटें 243 है। भाजपा के पास सिर्फ 77 विधायक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़