तोगड़िया की RSS से गुजारिश, राममंदिर पर अपना रुख करे स्पष्ट

togadia-asks-rss-to-clarify-stand-on-ram-temple-issue
[email protected] । Nov 29 2018 8:52AM

दक्षिणपंथी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर वह अपन रुख स्पष्ट करे।

अहमदाबाद। दक्षिणपंथी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर वह अपना रुख स्पष्ट करे। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से जानना चाहा कि वह अभी तक मंदिर बनाने में असफल क्यों रही है। अयोध्या में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित ‘धर्म सभा’ का हवाला देते हुए तोगड़िया ने आरोप लगाया कि यह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा को लाभ पहुंचाने का प्रयास भी हो सकता है। तोगड़िया ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का गठन किया है।

इसे भी पढ़ें: राममंदिर मुद्दे पर बोलीं महाजन, यह मुद्दा समाप्त होने वाला नहीं

संवाददाता सम्मेलन में तोगड़िया ने कहा, ‘केन्द्र में भाजपा की सरकार के चार, साढ़े चार साल में वे (विहिप और आरएसएस) कहां थे? क्या वह इन विधानसभा चुनावों के कारण बाहर आए हैं या फिर आगामी लोकसभा चुनाव के कारण? क्या वह मंदिर के लिए था या फिर चुनावों के लिए?’ उन्होंने सवाल किया कि एक महीने पहले आरएसएस के नेताओं ने लखनऊ में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। आरएसएस ने उस वक्त भाजपा से राम मंदिर बनाने को क्यों नहीं कहा? अब आप मंदिर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसके खिलाफ? अगर आप केन्द्र के खिलाफ हैं तो उनके साथ क्यों हैं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़