ढाई साल की बच्ची पर हमला करने वाला LeT का कुख्यात आतंकी कमांडर ढेर

top-let-terrorist-killed-by-security-forces-in-jks-sopore

लश्कर का आतंकी कमांडर आसिफ हाल ही में सोपोर में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने और घायल होने के लिए जिम्मेदार था।

जम्मू। सोपोर में अढ़ाई दिन पहले एक अढ़ाई साल की बच्ची को गोली मार कर जख्मी करने वाले आतंकी कमांडर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कमांडर आसिफ को मार गिराया है। लश्कर का आतंकी कमांडर आसिफ हाल ही में सोपोर में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने और घायल होने के लिए जिम्मेदार था। घायलों में एक अढ़ाई साल की लड़की अस्मा जान भी शामिल थी। आसिफ को मार गिराने के बाद पुलिस ने आतंकी अबु हैदर समेत उसके तीन अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। फिलहाल, मुठभेड़ के बाद पैदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने सोपोर व उसके साथ सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आसिफ मकबूल करीब तीन माह पहले ही लश्कर का जिहादी बना था। उसने ही बीते सप्ताह सोपोर में एक बाहरी श्रमिक शफीक सफी आलम पर अबु हैदर व अन्य आतंकियों संग मिलकर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है अमेरिकी मीडिया: भारतीय राजदूत

इस मुठभेड़ के प्रति डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर के आतंकी आसिफ ने सोपोर में बहुत आतंक फैला रखा था। आसिफ पिछले एक महीने से बहुत ज्यादा सक्रिय था। वह लोगों को दुकान नहीं खोलने और दूसरे कामों को न करने की धमकी देता था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आज बुधवार, सुबह नौ बजे के करीब नूरबाग से कुछ ही दूरी पर अहदब क्रासिंग के पास नाका पार्टी ने संदिग्ध युवकों को आते देखा। नाका पार्टी ने उन्हें चेतावनी देते हुए सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन वे रूके नहीं और पुलिस पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 2 जवान घायल हो गए। दोनों खतरे से बाहर हैं।

इसे भी पढ़ें: J&K से धारा 370 समाप्त होने के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया मोदी सरकार का अगला एजेंडा

वहीं एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने बताया कि सोमवार को पकड़े के गए लश्कर के आठ सदस्यीय माडयूल ने हमें कुछ अहम सुराग उपलब्ध कराए हैं। उन सुरागों के आधार पर ही हमने सज्जाद मीर उर्फ अबु हैदर व उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है। हैदर व उसके साथियों को पकड़ने के लिए हमने अपना ग्राऊंड नेटवर्क भी पूरी तरह सक्रिय किया। आज तड़के हमें पता चला कि हैदर के विश्वस्तों में शामिल आसिफ मकबूल नूरबाग इलाके में है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकलने वाला है। आसिफ बीते कुछ दिनों से सोपोर में आम लोगों को धमकाने व उन्हें निशाना बनाने की विभिन्न वारदातों में हैदर के साथ शामिल था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़