Jharkhand Weather: झारखंड में मूसलाधार बारिश ने ली 5 लोगों की जान, IMD का अगले 72 घंटे का अलर्ट जारी किया

Jharkhand
ANI
रेनू तिवारी । Aug 23 2025 10:24AM

झारखंड में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे पांच लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति लापता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अगले कुछ दिनों में राज्य भर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों, जैसे गढ़वा, चतरा, पलामू और लातेहार, में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह, शनिवार को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की कार्रवाई के चलते डीसी की सड़कों पर नेशनल गार्ड के सदस्यों को जल्द हथियार दिए जाएंगे: सेना

झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान ढहने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राजनगर प्रखंड के दांडू गांव में हुई इस घटना में आठ लोग घायल भी हो गए।

राजनगर के बीडीओ मलय दास ने बताया, ‘‘जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई वहीं संतोष लोहार नामक व्यक्ति का कच्चा मकान गिरने से आठ अन्य लोग घायल हो गए।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब संतोष के कुछ रिश्तेदार उसके घर आए हुए थे।

इसे भी पढ़ें: धामी के निर्देश पर पौड़ी की जिलाधिकारी, एसएसपी ने खुदकुशी करने वाले युवक के परिजनों से मुलाकात की

पुलिस ने बताया कि जिले में एक अन्य घटना में, शनिवार सुबह एक घर की दीवार गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उसने बताया कि यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि चतरा जिले के कटघरा गांव में शुक्रवार को एक दंपति उफनती नदी में बह गए। गिधौर के बीडीओ राहुल देव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ पति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी अब भी लापता है।’’ अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्थलगडा प्रखंड के खैराटोला गांव में भी बारिश से संबंधित घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़