अहमद पटेल का राज्यसभा चुनाव जीतना नामुमकिन: कांग्रेस विधायक

[email protected] । Jul 29 2017 11:29AM
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले छह विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अहमद पटेल के लिए चुनाव जीता मुश्किल होगा।
अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले छह विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अहमद पटेल के लिए चुनाव जीता मुश्किल होगा क्योंकि आने वाले दिनों में विपक्ष के और विधायक संभवत: इस्तीफा दे सकते हैं।
कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाने वाले पार्टी विधायक राघवजी पटेल ने संकेत दिया कि वह भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी जो भी हो रहा है उसके लिए कांग्रेस आला कमान के साथ राज्य नेतृत्व जिम्मेदार है। आने वाले दिनों में कांग्रेस के करीब 20 विधायक पार्टी से संबंध तोड़ देंगे। इसलिए अहमद पटेल के लिए राज्यसभा चुनाव जीतना नामुमकिन है।’’
All the updates here:
अन्य न्यूज़