कट मनी में संलिप्त तृणमूल नेताओं को भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा: विजयवर्गीय

trinamool-leaders-involved-in-cut-money-will-not-be-included-in-bjp-vijayvargiya
[email protected] । Jul 8 2019 9:57AM

तृणमूल के कई नेता, मंत्री और सांसद हमारे संपर्क में हैं। वे पार्टी में आना चाहते हैं । लेकिन हम एक चीज साफ कर दें कि कट-मनी में संलिप्त रहने वालों को हमारी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।’’

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को शामिल किए जाने पर पश्चिम बंगाल भाजपा के एक धड़े में नाराजगी के बीच भगवा पार्टी ने रविवार को कहा कि लोगों से कट मनी लेने में संलिप्त लोगों को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां कहा, ‘‘भाजपा अलग तरह की पार्टी है।

इसे भी पढ़ें: बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय को भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस

तृणमूल के कई नेता, मंत्री और सांसद हमारे संपर्क में हैं। वे पार्टी में आना चाहते हैं । लेकिन हम एक चीज साफ कर दें कि कट-मनी में संलिप्त रहने वालों को हमारी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: पिता का नाम कैसे मिट्टी में मिलाया जाता है इसकी मिसाल बन गये हैं आकाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय ने राज्य से पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के दौरान यह कहा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने भी उनकी राय का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी वित्तीय घोटाले में संलिप्त रहने वालों को पार्टी में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़