Tripura Election: रैली में बोले PM मोदी, ये भारी भीड़ विरोधियों की नींद उड़ा देगी

Tripura Election
ANI
अभिनय आकाश । Feb 11 2023 4:00PM

पीएम मोदी ने कहा कि आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है... आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है। इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है।

त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9 वर्ष पहले कांग्रेस और सीपी.एम. वाले जब दिल्ली में एक साथ सरकार चलाते थे तब आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का बजट था और आज यह बजट बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। यह भी हमारी ही सरकार है जिसने सामाजिक भत्ते को 500 रुपये से बढ़ा कर 2 हजार रुपये किया है। पहली बार हम अपनी बहनों के लिए विशेष बचत योजना लेकर आए हैं। महिला सम्मान बचत पत्र से महिलाएं 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Dawoodi Bohra Community से PM Modi का क्या है रिश्ता? मोदी ने क्यों खुद को बताया दाऊदी बोहरा समुदाय का सदस्य?

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा को खुद को विनाश से बचाने की जरूरत; कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने कभी भी त्रिपुरा के विकास पर ध्यान नहीं दिया। पिछले 5 वर्षों के दौरान ही लोगों के जीवन को बदलने के लिए कदम उठाए गए हैं। हमने तीन लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं। मैं आज आपसे एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का घर नहीं मिला है... उन्हें भी भाजपा सरकार बनने के बाद घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि त्रिपुरा में हर एक वोट बीजेपी को जाना चाहिए। आपका वोट बहुत मूल्यवान है, और सही विकल्प, 'कमल', त्रिपुरा को विकास और समृद्धि के पहले के स्तर तक ले जाएगा।

इसे भी पढ़ें: राज्य में अब नहीं होती हिंसा, त्रिपुरा में बोले पीएम मोदी- विकास का डबल इंजन नहीं रुकेगा

पीएम मोदी ने कहा कि आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है... आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है। इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है। त्रिपुरा के गरीब, जनजातीय समुदाय, महिलाओं और युवाओं के सपने लेफ्ट और कांग्रेस शासन ने चूर-चूर कर दिए थे। उन्होंने लोगों को त्रिपुरा छोड़ कर जाने को मजबूर कर दिया था। बिजली-पानी पाना भी लोहे के चने चबाने जैसा था। आपका रिकॉर्ड संख्या में यहां आना भाजपा सरकार की वापसी का ऐलान कर रहा है। आपकी संख्या देख हमारे विरोधियों की तो नींद ही खराब हो जाएगी। आज पूरा त्रिपुरा कह रहा है- एक ही नारा, एक ही जयघोष... फिर एक बार-भाजपा सरकार।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़