इमरान खान ने शेयर किया था फर्जी वीडियो, MEA ने कहा- पकड़े जाने पर हटा दिया

tweet-fake-news-get-caught-delete-tweet-says-mea-on-imran-khans-up-video
[email protected] । Jan 4 2020 8:40AM

विदेश मंत्रालय ने ‘फर्जी खबर’ फैलाने को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई का दावा करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था, लेकिन वह बांग्लादेश की घटना निकली। खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया था कि यह यूपी का है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने ‘फर्जी खबर’ फैलाने को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई का दावा करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था, लेकिन वह बांग्लादेश की घटना निकली। खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया था कि यह उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के खिलाफ पुलिस की हिंसा है। उन्होंने उसका शीर्षक ‘उत्तर प्रदेश में मुसलमानों पर भारतीय पुलिस का कार्यक्रम’ दिया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए साल 2019 का यह घटनाक्रम था सबसे महत्वपूर्ण, पढ़िए!

ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भारत को निशाना बनाने के वास्ते फर्जी खबर ट्वीट करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को खूब खरी खोटी सुनायी। बाद में खान के एकाउंट से इस वीडियो को हटा लिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘फर्जी खबर ट्वीट की। पकड़े गए। ट्वीट हटा दिया। फिर वही करेंगे।’’ उन्होंने हैशटैग दिया, ‘पुरानी आदतें बमुश्किल जाती हैं।’

इसे भी पढ़ें: मुशर्रफ के साथ पाकिस्तान के जजों ने अपना बदला निकाला है

उत्तर प्रदेश पुलिस ने खान के ट्वीट को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका की मई, 2013 की घटना है।...’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़