वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार, ‘शराब पीकर मजा लेने के लिये की थी हरकत’

Vande Bharat Express
प्रतिरूप फोटो
ANI

पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पथराव करने वालों की तलाश शुरू की और तलाशी के दौरान आरपीएफ ने उस स्थान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया जहां यह घटना घटी थी।

ओडिशा में राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस परकथित रूप से पत्थर फेंकने को लेकर मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ओडिशा में भुवनेश्वर-संबलपुर लाइन के ढेंकानाल-आंगुल खंड पर मेरामंडली और बुढापंक स्टेशनों के बीच रविवार को इन दोनों ने इस अर्ध ‘हाई स्पीड’ ट्रेन पर कथित रूप से पत्थर फेंके थे।  उस हमले में ‘एक्जक्यूटिव क्लास’ डिब्बे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था और यात्रियों में दहशत फैल गयी थी। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था।

पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पथराव करने वालों की तलाश शुरू की और तलाशी के दौरान आरपीएफ ने उस स्थान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया जहां यह घटना घटी थी।

उसने कहा, ‘‘ इस सुनसान जगह पर रेलवे मार्ग के इतने करीब आने की वजह के बारे में जब दोनों से पूछा गया तो उन्होंने कबूल कर लिया कि शराब पीने के बाद वे मजे के लिए वहां आये थे और उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके थे। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।’’उसने कहा कि गुनाह कबूल करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़