Cyber Fraud मामले के दो आरोपी Mumbai Airport पर गिरफ्तार

Mumbai airport
ANI

अधिकारी ने बताया कि जतिन ठक्कर ने कथित तौर पर ‘म्यूल अकाउंट’ बनाए तथा 50 ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ मंचों से बड़ी मात्रा में एकत्रित धन का प्रबंधन किया।

सूरत पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने 800 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टेबाजी धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। यहां एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद के नरोदा क्षेत्र निवासी जतिन ठक्कर उर्फ ​​जॉन रैपर (27) और सूरत निवासी दीपकुमार ठक्कर (24) को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने इससे पहले सूरत के कतारगाम इलाके में छापेमारी कर मीत शाह, यश शिंदे, ऋषिकेश सपकाल, नीलेश सोलंकी और परेशकुमार मोदी को ऑनलाइन सट्टेबाजी पोर्टल या मंच के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर 149 बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे और इन खातों के संबंध में पूरे भारत में 417 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जतिन और दीपकुमार के फरार होने पर सूरत पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।

अधिकारी ने बताया कि जतिन ठक्कर ने कथित तौर पर ‘म्यूल अकाउंट’ बनाए तथा 50 ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ मंचों से बड़ी मात्रा में एकत्रित धन का प्रबंधन किया। अवैध लेनदेन को छिपाने के लिए खोले गए या उपयोग किए गए बैंक खातों को ‘म्यूल अकाउंट’ कहा जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़