इंसानियत हुई शर्मसार! ओडिशा में दो दलितों को पीटा, बाल काटे, मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया

घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक आक्रोश फैल गया। हालांकि हम इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकते है।
ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर इंसानियत शर्मशार होती दिखाई दी है। ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल चलने तथा मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया गया। यह घटना रविवार को धाराकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई।
इसे भी पढ़ें: 'पूर्ण और सम्पूर्ण युद्धविराम', Donald Trump ने इजरायल-ईरान संघर्ष की समाप्ति की घोषणा की
मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के साथ दुर्व्यव्हार
घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक आक्रोश फैल गया। हालांकि हम इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकते है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: Iran-Russia की मीटिंग, गुस्से में पुतिन, कहा- बाहरी हस्तक्षेप दुनिया को बड़े खतरे की ओर ले जा रही
दलितों के साथ मारपीट की गई, आधा सिर मुंडवा दिया गया
पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे। जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें एक सैलून में ले जाया गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक घुटनों के बल चलने, मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने को मजबूर किया गया।’’ गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेन्दु कुमार पात्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया है।
#Horrific Dalit man Babulal Nayak was brutally assaulted by self-styled "Gau Rakshaks" linked to Bajrang Dal. He had legally bought a cow & calves.
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) June 23, 2025
They demanded ₹30K “donation”. When He refused they Beat him mercilessly, Shaved his head, Paraded like a dog.#DalitLivesMatter pic.twitter.com/i420CkQB56
अन्य न्यूज़













