Delhi University के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

Delhi University
ANI

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके परिसर के सभी भवनों और खुले स्थानों की गहन जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो कॉलेजों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद कई एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंचीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दक्षिण दिल्ली में स्थित देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया, ‘‘रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल ने अधिकारियों को जानकारी दी कि रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बीडीटी) कैंपस पहुंचे और जांच शुरू की।’’

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके परिसर के सभी भवनों और खुले स्थानों की गहन जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़