हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 34 पहुंची

himachal

ऊना जिले के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने बताया कि राज्य में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 16 का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में इस बीमारी ने दो लोगों की जान भी ली है।

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की मंगलवार को पुष्टि हुई।इसके बाद राज्य में वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 34 पहुंच गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि मंगलवार को 98 नमूने लिए गए।

इसे भी पढ़ें: हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्माताओं को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी: जयराम ठाकुर

ऊना जिले के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने बताया कि राज्य में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 16 का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में इस बीमारी ने दो लोगों की जान भी ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़