जयपुर में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 60 लोग गिरफ्तार

call center
Creative Common

जयपुर पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर में दो फर्जी कॉल सेंटर पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि दिग्गज कंपनी अमेजन और एप्पल के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में 11 युवतियों सहित 60 युवाओं को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान पुलिस ने जयपुर में दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों को फंसाकर धोखाधड़ी करते थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जयपुर के पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि जयपुर पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर में दो फर्जी कॉल सेंटर पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि दिग्गज कंपनी अमेजन और एप्पल के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में 11 युवतियों सहित 60 युवाओं को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों के कब्जे से 57 कंप्यूटर और 3 लैपटॉप जब्त किए। उन्होंने कहा कि ये लोग अमेजन व एप्पल कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर नंबर आनलाइन उपलब्ध करवाकर अमेरिकी नागरिकों को फंसाते व उन्हें ठगते थे। मामले में जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़