उच्चतम न्यायालय के आदेश पर केरल में दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को ढहाया गया

two-illegal-apartment-complexes-demolished-in-kerala-on-supreme-court-order
[email protected] । Jan 11 2020 1:16PM

हजारों लोग इमारत ढहाये जाने के वक्त वहां मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को देखा। दोनों अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को आज सुबह इनके विध्वंस से कुछ घंटे पहले बाहर निकाल लिया गया था।

कोच्चि। कोच्चि के मरदु नगरपालिका क्षेत्र में बनी चार इमारतों को ढहाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को अधिकारियों ने शनिवार को लागू कर दिया और नियंत्रित विस्फोट से दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया।पहले अवैध परिसर ‘‘होली फेथ एच 20’’ को सुबह 11.18 बजे ढहाया गया। इसके कुछ ही मिनट बाद अल्फा सेरेने अपार्टमेंट के टावरों को ध्वस्त कर दिया गया।इनके गिराए जाने से वहां चारों तरफ धूल भर गई। हजारों लोग इमारत ढहाये जाने के वक्त वहां मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को देखा। दोनों अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को आज सुबह इनके विध्वंस से कुछ घंटे पहले बाहर निकाल लिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: अबतक 12,000 टन प्याज का आयात, राज्यों को 49-58 रुपये किलो के भाव पेश: पासवान

एर्नाकुलम जिला कलेक्टर द्वारा घोषित निषेधाज्ञा दोनों आवासीय परिसरों के निकासी क्षेत्र में सुबह 8 बजे लागू हुआ। रविवार को दो अन्य अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने तटीय विनियमन क्षेत्र के मानदंडों के उल्लंघन को लेकर इन परिसरों को अवैध ठहराया था और इन्हें गिराने का आदेश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़