बिहार के भोजपुर में एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो लोग गिरफ्तार

heroin
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि उनके पास से 1.27 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए। गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को भोजपुर जिले में मादक पदार्थ के दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एसटीएफ के नवगठित मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ द्वारा पिछले एक महीने में राज्य में मादक पदार्थों की यह तीसरी बड़ी बरामदगी है।’’

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने आरा के जीरो माइल इलाके के पास दोनों को गिरफ्तार किया। जब्त हेरोइन का कुल बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से 1.27 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए। गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़