मध्यप्रदेश के धार में बन रहे रेल पुल पर क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत

bridge collapse
ANI

अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के क्रेन के नीचे फंसे होने की भी आशंका है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि ट्रक में फंसे शवों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।

मध्यप्रदेश के धार जिले में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम कर रही क्रेन पलटकर एक ट्रक पर गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह घटना जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर, पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास, सगौर कस्बे के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था और काम में लगी क्रेन अचानक पलटकर पास से गुजर रहे एक ट्रक पर गिर गई। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के क्रेन के नीचे फंसे होने की भी आशंका है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि ट्रक में फंसे शवों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़