Kerala के कोल्लम में दो मोटरसाइकिल की टक्कर होने से दो लोगों की मौत

motorcycle accident
ANI

पुलिस ने बताया कि चारों लोग जिन दो मोटरसाइकिल पर सवार थे, उनमें आमने-सामने की टक्कर हो गई और इसके बाद एक वाहन में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि चारों को कोट्टाराक्करा के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विनायक और अभिषेक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

केरल में कोल्लम के नेदुवाथुर में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मैलोम निवासी सिद्धि विनायक (20) और एझुकोने निवासी अभिषेक (27) के रूप में हुई है। उसने बताया कि घायलों की पहचान जीवन और आदर्श के रूप में हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना रविवार रात करीब 11.45 बजे कोल्लम-सेन्गोट्टई राजमार्ग पर नेदुवाथुर के पास थमारास्सेरी में हुई।

पुलिस ने बताया कि चारों लोग जिन दो मोटरसाइकिल पर सवार थे, उनमें आमने-सामने की टक्कर हो गई और इसके बाद एक वाहन में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि चारों को कोट्टाराक्करा के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विनायक और अभिषेक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोट्टाराक्करा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़