उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने रानीगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक गांव के पास शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना प्रतापगढ़ जिले के विष्णुपुर गांव के पास पट्टी रानीगंज रोड पर हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने रानीगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ के निवासी अब्दुल गफ्फार (58) और प्रियांशु यादव (28) के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़