Jharkhand में अलग-अलग घटनाओं में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत

elephant
ANI

विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और परिवार को अंतरिम राहत के रूप में 20,000 रुपये सौंपे। विभाग ने परिजनों को औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 झारखंड में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में जंगली हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले के कितापी गांव की चंपा कुई (47) और लातेहार जिले के मतनाग गांव के वीरेंद्र कोरवा के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, चंपा कुई तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर से बाहर निकली थीं, तभी एक हाथी, जो कथित तौर पर झुंड से भटक गया था, गांव में घुस आया और उसने चंपा को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और परिवार को अंतरिम राहत के रूप में 20,000 रुपये सौंपे। विभाग ने परिजनों को औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

लातेहार जिले में चिपदोहार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतनाग गांव में शाम करीब चार बजे एक हाथी ने कोरवा को कुचलकर मार डाला। कोरवा चौक बाजार से घर लौट रहा था तभी हाथियों के एक झुंड ने उसे घेर लिया और कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर अजय टोप्पो और वनपाल राम कश्यप सहित वन विभाग की एक टीम घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़