Amethi में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के बाईपास मोड़ पर मां कालिका ढाबा के पास हुआ। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अमेठी जिले में मंगलवार देर शाम ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोनू यादव (28) और दिग्विजय सिंह (50) के रूप में हुई है। इस हादसे में शिवनाथ (30) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी अमेठी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के बाईपास मोड़ पर मां कालिका ढाबा के पास हुआ। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अन्य न्यूज़













