बरेली में पूर्णिमा स्नान करने गए दो लोग डूबे: एक लापता, दूसरा बचाया गया

drowned
Google Creative Common

परिजनों द्वारा कल्लू शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन प्रभु दयाल उन्हें बचाने में खुद गहरे पानी में डूब गए। थाना सिरौली पुलिस ने बरेली में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया।

बरेली जिले के सिरौली रामगंगा घाट पर शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान करने गए दो लोग डूब गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दूसरे लापता व्यक्ति को गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह से पूर्णिमा स्नान के लिए सिरौली रामगंगा घाट पर आसपास गांवों के श्रृद्धालु पहुंचे थे। सिरौली निवासी कल्लू शर्मा (55 वर्ष) तथा प्रभु दयाल पांडे (50) भी गंगा स्नान को आए थे। दोनों ही रामगंगा में स्नान कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि स्नान करते समय कल्लू शर्मा का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगे यह देखकर प्रभु दयाल और आसपास स्नान कर रहे लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। गोताखोरों द्वारा कल्लू को बचा लिया गया।

परिजनों द्वारा कल्लू शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन प्रभु दयाल उन्हें बचाने में खुद गहरे पानी में डूब गए। थाना सिरौली पुलिस ने बरेली में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया।

टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया गया लेकिन शुक्रवार देर शाम तक प्रभु दयाल पांडे का कोई पता नहीं चल पाया। सिरौली थाना के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम समेत स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रभु दयाल की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़