मैसूरु में गैस गीजर से एलपीजी रिसाव होने से दो बहनों की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के त्रिवेणी नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह से इमारत गिर गई, जबकि आस-पास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के मैसुरू में शनिवार सुबह एक गैस गीजर से एलपीजी रिसाव होने से दो बहनों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, गुलफाम (23) और उसकी बहन सिमरन ताज (20) की बाथरूम में एलपीजी गैस के सम्पर्क में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गीजर से गैस तो निकली लेकिन उसमें आग नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि जब लड़कियां काफी देर तक स्नानघर से बाहर नहीं आईं, तो उनके पिता अल्ताफ को संदेह हुआ और उन्होंने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो दोनों बेटियां बेहोश पड़ी मिलीं।

पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पिता अपनी दोनों बेटियों को परिवार के दूसरे लोगों के साथ तत्काल अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में, शनिवार सुबह बेंगलुरु के केआर पुरम में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के त्रिवेणी नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह से इमारत गिर गई, जबकि आस-पास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़