जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब नौ बजे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर शाम करीब सात बजे सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के चंदूरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
इसे भी पढ़ें: LoC के पास स्थिति काबू में, घुसपैठ की घटनाओं में देखी गई कमी: शीर्ष सैन्य कमांडर
उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार एक आतंकवादी के विदेशी होने के संकेत मिले हैं।
Jammu and Kashmir: An encounter broke out in Aribagh Machama area of Budgam, yesterday; operations underway. (visuals deferred by unspecified time) https://t.co/fol6E45XVC pic.twitter.com/ZMwzhKsqDl
— ANI (@ANI) October 28, 2020
अन्य न्यूज़