जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी ढेर
अधिकारी ने बताया कि कानिगाम क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया जिसके साथ ही इस अभियान में दो दहशतगर्द मारे जा चुके हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शोपियां में आज सुरक्षाबलों के साथ ताजा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। इस अभियान में अब मारे गये आतंकवादियों की संख्या अब दो हो चुकी है।’’ अधिकारी ने बताया कि कानिगाम क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसे भी पढ़ें: J&K के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
उनके अनुसार जब सुरक्षाबल तलाशी कर रहे थे तब आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलायीं, इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की और दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में पिछली रात एक आतंकवादी मारा गया तथा दो सैनिक भी घायल हो गये। मारे गये आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुड़े हैं।
Shopian encounter update: One unidentified terrorist neutralised; Operation underway, says Kashmir Zone Police https://t.co/74vhayVmNC
— ANI (@ANI) December 26, 2020
अन्य न्यूज़